
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुर ग्रामीण सेक्टर के अंतर्गत जंगल रोपा में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग व मार्गदर्शन में चलाए जा रहे महिला पहाड़ी संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ जंगल रोपा में हुआ । इस कार्यक्रम मे हमीरपुर ग्रामीण सेक्टर के 33 महिला मंडलो की 480 महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी ने बतौर मुख्यातिथि व वशिष्ठ अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा ने शिरकत की ।
महिला मंडलो की उपस्थित महिला प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि
बच्चे के जन्म के समय गाएं जाने वाले रणचुंझणे व विवाह के समय ग्रामीण महिलाओं द्वारा घोड़ियां व सुहाग गाएं जाते थे,जो आधुनिकता की दौड़ में धीरे धीरे अपनी पहचान खो रहे थे लेकिन इस संस्कृति को महिला पहाड़ी संगीत के माध्यम से बढ़ावा देने का जो सराहनीय प्रयास अनुराग ठाकुर ने किया है व स्वागत योग्य है । इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को एक मंच प्रदान करने की सुखद पहल है जिसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे जो स्थानीय पहाड़ी संस्कृति को सहेजने व बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी ।
महिला पहाड़ी संगीत में महिला मंडल जंगल रोपा प्रथम व महिला मंडल नारा ने किया दूसरा स्थान प्राप्त
महिला प्रतिभागियों ने भी पहाड़ी महिला संगीत के इस तरह के कार्यक्रम के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से उनकों अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है व पहाड़ी संस्कृति को सहेजने का अवसर मिलेगा व युवा पीढ़ी भी पहाड़ी भाषा व संस्कृति के महत्व को समझ कर उसको आगे बढ़ाएगी । इस प्रतियोगिता में महिला मंडल की महिलाओं ने घर पर बनाए गए स्थानीय खाद्य व्यंजनों बबरू व अन्य लोकल व्यंजन भी वितरित किए ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अनिता गर्ग, सपना सोनी, सत्या रावत ने अपनी भूमिका निभाई ।
महिला मंडल जंगल रोपा प्रथम व महिला मंडल नारा द्वितीय स्थान पर रहा ।
इस प्रतियोगिता के समापन पर सभी महिला मंडलों को पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया।
सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में प्रयास संस्था के माध्यम से बायो डिग्रेडेबल सैनेटरी पैड का वितरण भी महिलाओं को किया गया। इस कार्यक्रम मे कौशल विकास निगम के पूर्ण चेयरमैन नवीन शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान, मीडिया प्रभारी नीना ठाकुर, उपाध्यक्ष ऊषा बिरला, हमीरपुर मंडल के अध्यक्ष आदर्शकान्त, महासचिव सुरेश सोनी, जंगल रोपा पंचायत के प्रधान अश्विनी ठाकुर, चंगर पंचायत प्रधान अनिल शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कांता शर्मा ,महामंत्री नीरू मिश्रा, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष बिमला शर्मा, पूर्व मंडलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन कपिल व अन्य गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।