Search
Close this search box.

जेईई मैन परीक्षा में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के अच्युत कृष्णा ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई के प्रथम चरण के परिणाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी एन टी ए द्वारा मंगलवार सुबह घोषित किया गए। इस परीक्षा में हमीरपुर स्थित हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के 12वीं के छात्र अच्युत कृष्णा ने 98.8 परसेंटाइल लेकर जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है ।

 

अच्युत कृष्णा मूल रूप से हमीरपुर के अनु का रहने वाला है। अच्युत के पिता पंकज भारतीय एक सामाजिक कार्यकर्ता है और माता सपना शर्मा सरकारी विद्यालय में अध्यापिका के नाते कार्य कर रही हैं ।

 

अच्युत अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, माता-पिता, परमपिता परमेश्वर को देता है । उनका कहना है की लक्ष्य पर फोकस कर कड़ी मेहनत से कोई भी परिणाम हासिल किया जा सकता है ।अच्युत का लक्ष्य वैज्ञानिक बनने का है और वह इसके लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

 

उनका कहना है जे ई ई एडवांस्ड के लिए भी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि परिणाम आशा के अनुरूप ही आएगा। अच्युत का कहना है हिम अकादमी स्कूल से मिले बेहतर शैक्षणिक माहौल में अध्ययन कार्य को और अधिक सरल बना दिया था इसी कारण वह अपने लक्ष्य के करीब पहुंच पाए हैं।

[covid-data]