हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा के कुसवाड़ गांव में बन रहे फोर लेन का निरीक्षण किया व ग्रामीणों के साथ उनकी मांगों को लेकर नेशनल हाइवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर के उचित कदम उठाने की बात कही ।
नवीन शर्मा ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा के कुसवाड़ गांव में फोरलेन का काम लगा हुआ है उन्होंने कहा कि कुसवाड़ गांव में ग्रामीणों के घर फोर लेन की एक तरफ हैं और उनकी उपजाऊ भूमि दूसरी तरफ है और ग्रामीणों को अपने खेतों में काम करने के लिए आने जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि पहले भी ग्रामीण अपनी समस्या के समाधान के लिए एसडीएम हमीरपुर व डीसी हमीरपुर से मिल कर ओवरब्रिज बनाने के लिए गुहार लगा चुके हैं परंतु अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में ग्रामीणों के साथ आज फोरलेन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मिल कर यह मुद्दा उठाया है औऱ शीघ्र ही ग्रामीणों की सुविधा के लिए ओवरब्रिज बना कर समस्या का समाधान हो ऐसी अपेक्षा करते हैं और अगर शीघ्र ग्रामीणों की समस्या को हल नहीं किया गया तो ग्रामीणों सहित आंदोलन किया जाएगा ।