Search
Close this search box.

जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी जिला हमीरपुर में बसंत पंचमी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी जिला हमीरपुर में बसंत पंचमी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः कालीन सभा में विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार व शिक्षकों ने मां सरस्वती, मां वीणापाणि पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना भी की ।

 

समस्त विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना गाकर मां शारदा का आह्वान किया कि वे उनके ऊपर अपनी अपार कृपा बनाए रखें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो । यह जानकारी देते हुए विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र सैनी ने बताया कि प्राचार्य विक्रम कुमार ने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाता है

 

और साथ ही साथ इस मौसम में समस्त फसलें लहलहाने लगती हैं और समस्त प्रकृति अपनी छटा बिखेरने  लगती है, फूलों पर कलियां खिलने लगती हैं और सारे वातावरण में एक नई सुगंध का एहसास होने लगता है। सर्दी का मौसम अब खत्म होने लगता है और ऋतुराज बसंत का आगमन हो जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को मिष्ठान भी बांटे गए।

[covid-data]