
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहीद सुरजीत सिंह गैस सर्विस हमीरपुर ने ग्राम पंचायत मोरसु सुल्तानी में एल पी जी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय के बारे में जानकारी देते हुए।
संजीव ढडवाल ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं गैस का इस्तेमाल करने के बाद लापरवाही करती हैं जिसका उन्हें गंभीर परिणाम उठने पढ़ सकते हैं जैसे की गैस आग लगा सिलेंडर का फट जाना आदि।
इन सब को देखते हुए और महिलाओं को जागरूक करने को लेकर हम समय-समय पर गांव गांव जाकर जागरूक कैंप का आयोजन करते रहते हैं ताकि एल. पी.जी. इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय के बारे में लोगों को जानकारी दी जा सके।