राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर में एक दिवसीय सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा चलाई गई सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा बड़सर की ओर से डाक्टर अंजू व उसके सहभागी नर्स कृतिका गोस्वामी व लैब टैक्नीशियन मीनाक्षी व पायलट संजीव कुमार द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस जांच शिविर में कॉलेज कमेटी के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह, सचिव श्री कुलबीर सिंह ठाकुर, बीझ् एडझ् व डीझ् एलझ् एडझ् के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ सहित 193 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया व उन्हें फ्री दवाईयां दी गईं।

 

डाक्टर अंजू ने कहा कि सभी को स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और संतुलित भोजन तथा फल, सब्जियों, दालों का सेवन करना चाहिए।

इस जांच शिविर के समापन पर डाक्टर अंजू व उनके सहभागी कृतिका गोस्वामी व मीनाक्षी को कॉलेज कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन का धन्यवाद दिया।

[covid-data]