द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजिता।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में मासिक धर्म स्वच्छता और अनीमिया की दी जानकारी विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने ‘वो दिन योजना के तहत वीरवार को द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजिता किया।

 

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डा० कमल मनकोटिया ने मासिक धर्म और इससे सबधित विभिन्न सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आयुर्वेदिक चिकित्सा डा० मोनिका ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को अनीमिया रोग के कारणों, इसके लक्षणों और उपचार के बारे में जागरूक किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने बच्चों के पहले 1000 दिनों के महत्त्व और उनके सही पोषण की आवश्यकता से अवगत करवाया।

 

उन्होने महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान का धन्यवाद किया।

[covid-data]