Search
Close this search box.

राजेंद्र राजन के ताज़ा उपन्यास हीरा मंडी का हुआ लोक अर्पण

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  विश्व पुस्तक मेले में हिन्दी के जाने माने कथा कार राजेंद्र राजन के ताज़ा उपन्यास हीरा मंडी का लोक अर्पण हुआ और उसपर चर्चा हुई, इस चर्चा में वरिष्ठ लेखक राम शरण जोशी, प्रभात रंजन और रचना भोला यमनी, अजमल कमल और राजेंद्र राजन ने भाग लिया।

 

आलोचकों ने इस उपन्यास को एक ऐतिहासिक कृति बताया जो पाठक का सौ साल पुराने लोहार के सामाजिक सांस्कृतिक और जिसाम फिरोशी की रिवायत को उजागर करती है. उपन्यास का मूल उद्देश्य लौहार की बदनाम बस्ती हीरा मंडी की तवायफ़ों और उनके दलाल की दास्तान बयान करती है।

 

जो बदनामी के कलंक से मुक्त हो कर एक समान जनक ज़िंदगी बसर करने में कामयाब होते है। इस मोके पर पुस्तक के प्रकाशक राजपाल एंड सॉन्स के स्टाल पर बड़ी सख्या मे किताब ख़रीदी गई और लेखक के हस्ताक्षर लेने के लिए होड़ लगी रही।

[covid-data]