
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ : – ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में एसओएफ साइंस और इंग्लिश के सर्टिफिकेट स्कूल चेयरमैन प्रो. विकास दीक्षित ने बच्चों को बांटे। इसमें अनाया, कार्तिक, ईशल, मन्नत, शौर्य, गुरलीन, सिया, रिदित, यश, अप्सरा, शिवांश, मणिक, आंनदिता, जानहवीं, आदि बच्चों को एसओएफ साइंस और इंग्लिश ओल्पियाड में ऑक्सफोर्ड स्कूल के एक बच्चे आर्यन को स्वर्ण पदक भी मिला जो कि स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है।
स्कूल चेयरमैन प्रो. विकास दीक्षित ने इस अवसर पर बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और बच्चों को बताया कि इस प्रकार की परीक्षाओं में भाग लेना बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन करना व भविष्य में आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार होना चाहिए व बच्चों को ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।