Search
Close this search box.

नादौन में लोकसभा चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए निविदाएं आमंत्रित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    लोकसभा चुनाव-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नादौन उपमंडल में प्रिंटिंग, फोटोस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटरनेट और बिजली उपकरणों इत्यादि की आपूर्ति के लिए इच्छुक फर्माें एवं व्यवसायियों से 29 फरवरी सुबह 10:45 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
एसडीएम एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बताया कि निविदाओं का प्रारूप एसडीएम कार्यालय नादौन के कमरा नंबर 306 में 28 फरवरी शाम 3 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सीलबंद निविदाएं 29 फरवरी सुबह 10:45 बजे तक एसडीएम कार्यालय में जमा करवाई जा सकती हैं। इसके बाद कोई भी निविदा स्वीकार नहीं की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं 29 फरवरी को सायं 3 बजे खोल दी जाएंगी। जिस फर्म एवं व्यवसायी की निविदा स्वीकार होगी, उसे आधे घंटे के भीतर धरोहर राशि जमा करवानी होगी। अन्यथा, निविदा रद्द कर दी जाएगी।
[covid-data]