Search
Close this search box.

केंद्र की सरकार के तानाशाही रवैया के विरोध में कांग्रेस ने की बैठक : सुमन भारती

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के विरुद्ध जिसमे की केंद्र सरकार द्वारा एआईसीसी के सभी बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है के विरोध में बैठक बुलाई गई।

 

 

इस बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार के फैसले को लेकर भारी रोष जताया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती द्वारा रोष जताते हुए कहा गया कि आज देश की प्रमुख जांच एजेंसियां केंद्र सरकार की कठपुतली बनी हुई है और केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर विपक्ष की आवाज को तरह-तरह से दबाने की कोशिश की जा रही है ।

 

 

केंद्र की मोदी सरकार आज देश के अंदर लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं देश का किसान आज एक बार फिर दिल्ली की ओर कुच कर चुका है जिन्हें रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर तरह के हथकंड़े अपना रही है। आने वाले लोकसभा चुनावों में देश और प्रदेश की जनता केंद्र की मोदी सरकार को आईना दिखाएगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

 

 

[covid-data]