
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर के विभिन्न सीनियर सेकेंडरी स्कूलों, आईटीआई, बहुतकनीकी कालेजों, डिग्री कालेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में गठित चुनावी साक्षरता क्लबों यानि इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों (ईएलसी) के माध्यम से शनिवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईएलसी के माध्यम से आयोजित किए गए कार्यक्रम
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत इन संस्थानों में हर महीने के तीसरे शनिवार को ईएलसी के माध्यम से मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इनका उद्देश्य युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत करवाना तथा निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढ़ाना है।