Search
Close this search box.

विपरीत परिस्थितियों में पेश किया साहसिक बजट : रोहित शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला हमीरपुर के प्रवक्ता रोहित शर्मा एडवोकेट ने हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा गत वर्ष आई भारी बारिश से आपदा के बाद विषम आर्थिक परिस्थितियों के बाद भी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए करमुक्त बजट प्रस्तुत करने पर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट भविष्य में हर हिमाचली को आत्मनिर्भर बनाएगा एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ करेगा।

 

 

रोहित शर्मा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में हर वर्ग का विशेष रूप से ख्याल रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का तहेदिल से हमीरपुर में स्टेट कैंसर अस्पताल के लिए ₹100 करोड रुपए का बजट में प्रावधान करने के लिए, हमीरपुर में इंडोर खेल स्टेडियम की घोषणा करने के लिए ,हमीरपुर के शहर वासियों के लिए पेय जल योजना के उदारीकरण के लिए बजट का प्रावधान करनेएवं हमीरपुर में अत्याधुनिक तकनीक से लैस मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट खोलने की घोषणा के साथ-साथ ₹50 करोड़ की राशि का प्रावधान करने के लिए के लिए भी धन्यवाद किया।

 

 

रोहित शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस बजट में 7नई योजनाओं एवं तीन नई नीतियों की घोषणाओं से युवाओं को रोजगार ,भेड पालकों को पालक प्रोत्साहन ,बच्चों को सुख शिक्षा योजना, उद्योगपतियों के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन एवं निवेश नीति नई स्टार्टअप योजना की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने हर आम हिमाचली को आर्थिक रूप से संबल करने की पुरजोर कोशिश की है ।

 

 

मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन को इस बजट का आधार बनाकर किसानों बागवानों को सम्मिलित करने ,राज्य को नशामुक्त बनाना , खनन माफिया से मुक्त करने, समाज को स्वस्थ एवं शिक्षित करने का कार्य किया है।

 

इस बजट के धरातल पर उतरते ही हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से संबल होने के सपने को पंख लगेंगे और आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता चारों लोकसभा सीटें कांग्रेस की झोली में डाल कर मुखमंत्री के हाथ मजबूत करेगी।

[covid-data]