एससी समुदाय की महिला से शारीरिक छेड़छाड़ आरोपियों को सत्ता पक्ष का संरक्षण : भाजपा 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    सुजानपुर में कानून व्यवस्था में छेड़छाड़ आम बात हो चुकी है कभी चोरी करने वालों को संरक्षण मिलता है तो कभी युवाओं को चिटा नशा उपलब्ध करवाने वाले आरोपियों को संरक्षण मिलता है कांग्रेस के वह कौन नेता है जो आरोपियों को संरक्षण देते हैं उन्हें बचाने के लिए प्रशासन के ऊपर दबाव डालते हैं।
यह बात भाजपा मंडल अध्यक्ष बिक्रम राणा पूर्व भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा जिला सचिव विनोद ठाकुर ने  प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है उन्होंने कहा कि रविवार रात को थाना सुजानपुर के अंतर्गत  महिला ने गाँव कलोह डाकघर भटेड तहसील टोनी देवी जिला हमीरपुर के साथ शादी समारोह में शारीरिक छेड़छाड़ हुई उक्त महिला को भला बुरा कहा गया उसके पति को और अन्य रिश्तेदारों को पीटा गया महिला को न्याय मिले इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रशासन से मांग करती है कि जिन लोगों ने इस तरह का काम किया है।
वह जल्द से जल्द सलाखों के पीछे हो अगर ऐसा नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी प्रशासन ओर पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि एससी महिला की पीड़ा को दरकिनार करते हुए कांग्रेस सत्तासीन नुमाइंदे और कांग्रेस समाजसेवी इस मामले को दबाने का प्रयास कर गुनहगारों को संरक्षण दे रहे हैं।
एसे लोगों द्वारा इस तरह का कार्य पहली बार नहीं किया जा रहा जब-जब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में गलत काम हुआ है तब तब सत्ता पक्ष के लोगों ने मामलों को दबाने का प्रयास किया है पुलिस के ऊपर दबाव बनाया और मामले रफा दफा हो गए लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं होगा भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को पूरा मान सम्मान देती है।
महिला किसी भी जाति धर्म की हो उसे न्याय मिलना चाहिए उसकी रक्षा और सुरक्षा होनी चाहिए इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर पुलिस से आग्रह करती है कि ऐसे लोगों को शीघ्र सलाखों के पीछे किया जाए और महिला को न्याय दिया जाए अन्यथा महिला को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे
बताते चलें कि महिला ने थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि बह शादी में अपने रिश्तेदारों व परिवार वालों के साथ नाच रही थी छेड़ छाड़ करने वाला गाँव कलोह डाकघर भटेड तहसील टोनी देवी जिला हमीरपुर जिसने शराब पी रखी थी पीछे से आया मुझे पकड़ लिया और मेरे प्राइवेट पार्ट को छूने लगा ज़ब मेरे पति ने इसे रोका तो इसने उनके साथ मारपीट की है ज़ब हमने विरोध किया तो इसका पूरे परिवार ने उनके साथ मारपीट की और मुझे अभद्र भाषा का प्रयोग करके बुलाने लगा।
[covid-data]