
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपनी सरकार का दूसरा वज़ट हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पेश किया गया। हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ पदाधिकारियों द्वारा वज़ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि
वज़ट में कुछ वर्गों के लिए सरकार ने वेतन आदि में बढ़ौतरी कर लाभान्वित करने की घोषणा की गई है जिसके लिए हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ के प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, संस्थापक बी०ड़ी०शर्मा, मुख्य संरक्षक रमेश भारद्वाज, महासचिव हरनाम सिंह ठाकुर , वित्त सचिव ओम राज कंवर व ज़िला प्रधानों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की सराहना की गई है ।
जहां तक कर्मचारियों और पेंशनरों के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री की वज़ट घोषणा का सम्बन्ध है, संघ पदाधिकारी अप्रैल,2024 से महंगाई भत्ता की एक किस्त जारी करने तथा मार्च, 2024 से पेंशन संशोधन की वकाया राशि, लीब-एनकैशमैंट व ग्रैच्युटी के चरणबद्ध तरीके से भुगतान करने की घोषणा के लिए धन्यवाद करते हैं, परन्तु वृद्ध पेंशनर्ज़ जो ज़िन्दगी के अन्तिम पड़ाव में गम्भीर विमारियों से ग्रस्त रहने पर आर्थिक तंगी से जूझने पर माननीय मुख्यमंत्री से भरपूर आशा रखे हुए थे कि वृद्ध पेंशनरों की कठिनाइयों को देखते हुए कम से कम उन्हें पेंशन संशोधन की 7-8 वर्षों से लम्बित देय वकाया हक़ उनके जीते-जी एकमुश्त भुगतान करने की घोषणा अवश्य होगी, लेकिन विना निश्चित समय सीमा के उनकी देय वकाया राशि का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किये जाने की घोषणा से वृद्ध पेंशनरों को कुछ मायूसी जरूर हुई है कि शायद अब उन्हें जीवित रहते उनका वकाया मिल भी पाएगा । इसके अतिरिक्त पेंशनर्ज़ को महंगाई राहत की तीन किस्तें पहले ही लम्बित हैं और जनवरी, 2024 से चौथी किस्त भी देय हो चुकी है, जबकि वज़ट घोषणा में मात्र एक किस्त जारी करने पर भी पेंशनरों ने रोष जताया है ।
हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर सरकार के संज्ञान में यह लाया जाता रहा है कि लगभग सभी पेंशनर वृद्धावस्था में गम्भीर विमारियों से ग्रस्त रहते हैं और इस महंगाई के दौर में उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने में अति कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । यहां तक कि उन द्वारा अपनी विमारी के उपचार पर जेब से खर्च की गई चिकित्सा बिलों की भरकम राशि का भुगतान भी विभागों में वर्षों से नहीं मिल पा रहा है। उक्त आर्थिक तंगी के चलते बहुत से पेंशनर इस दुनिया को अलविदा तक कह चुके हैं और उनके उत्तराधिकारियों को भी आज दिन तक वकाया राशि का कोई भी भुगतान नहीं हुआ है।
अतः संघ के उक्त पदाधिकारियों का सरकार से पुनः अनुरोध है कि सरकार द्वारा वज़ट में जिस प्रकार अन्य वर्गों के लिए बढ़ौतरी का पिटारा खोला गया है, गम्भीर विमारियों से ग्रस्त वृद्ध पेंशनर्ज़ को कोई विशेष बढ़ौतरी की मांग न करते हुए, केवल पेंशनरों को अपनी आर्थिक तंगी से उभरने के लिए कम से कम सरकार पेंशन संशोधन के परिणामस्वरूप लम्बित देय वकाया राशि का भुगतान एकमुश्त करे ताकि वे अपना जीवन सुखमय गुजार सकें ।