
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नादौन इकाई द्वारा वस्त्र बैंक का आयोजन नादौन महाविद्यालय के परिसर में 16/02/2024 को किया गया था जिसकी अंतिम तिथि 19/02/2024 थी । जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों का पूरा-पूरा सहयोग रहा।
वस्त्र बैंक एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा लोग अपने उपयोग में ना आने वाले वस्त्र जरूरतमंदों को देते हैं। वस्त्र एकत्रित होने के बाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने नादौन में जाकर जरूरतमंदों को वस्त्रों का वितरण किया।
ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नादौन इकाई के अध्यक्ष अंश जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा संगठन है जो छात्र हित के साथ साथ समाज हित में काम करता है इसी के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नादौन द्वारा वस्त्र बैंक लाया और साथ ही जरूरतमंदों को वस्त्र दान कर सहायता की ।