Search
Close this search box.

डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में CBSE की 10वीं परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य व परीक्षा के जिला समन्वयक विश्वास शर्मा की अध्यक्षता व देखरेख में जिला हमीरपुर के आठ केंद्रों में सेंट्रल सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

 

 

21 फरवरी, 2024 को 10वीं कक्षा का हिन्दी का पेपर जिलाभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल हमीरपुर, टीआर डीएवी कांगू, हमीरपुर पब्लिक स्कूल हमीरपुर, केंद्रीय विद्यालय, हमीरपुर ,केंद्रीय विद्यालय नादौन , सेवन स्टॉर सीनियर सैकंडरी स्कूल बनी , ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू तथा जे एन वी डुंगरी में सुबह के 10.30 बजे से दोपहर के 1:30 बजे तक संम्पन हुआ।

जिला हमीरपुर के सभी केन्द्रों में सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा कडी सुरक्षा व सी सी टी वी कैमरे की निगरानी मे संपन्न कराई गई । परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र व पेन ले जाने की अनुमति थी ।

 

डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल हमीरपुर मे 243 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें से 243 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए , टीआर डीएवी कांगू मे 70, हमीरपुर पब्लिक स्कूल हमीरपुर मे 175 , केंद्रीय विद्यालय, हमीरपुर मे 149 ,केंद्रीय विद्यालय नादौन मे 118 , सेवन स्टॉर सीनियर सैकंडरी स्कूल बनी मे 283 , ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू मे 190 तथा जे एन वी डुंगरी में 119 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए ।

 

डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य व सिटी को आर्डिनेटर  विश्वास शर्मा  ने बताया कि 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा १०वीं की परीक्षा का पहला दिन आज जिलेभर भर के आठ विद्यालयों मे सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि हिन्दी विषय की परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षितता की सम्पूर्ण व्यवस्था थी।

[covid-data]