राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सौजन्य से प्रदेश भर के बीएड कालेजों की राज्य स्तरीय विंडवाल क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा के सौजन्य से प्रदेश भर के बीएड कालेजों की राज्य स्तरीय विंडवाल क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा है।

 

प्रतियोगिता के दूसरे दिन राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा की छात्रा खिलाडिय़ों ने शांति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन हमीरपुर को बेहद कड़े मुकाबले में चार विकेट से हराया।

 

एचपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टूटू, शिमला को हराकर आरसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, धनोट, कांगड़ा ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा। वहीं सिरमौर के दून कॉलेज ऑफ एजुकेशन का हराकर डीडीयू कालेज आफ एजुकेशन मैहरे विजेता बना।

 

मिनर्वा कालेज आफ एजुकेशन इंदौरा को एमएलएसएम कालेज आफ एजुकेशन मंडी ने मात दी। आज के मैचों में राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा की शिवानी, एमएलएसएम कालेज आफ एजुकेशन के राकेश, डीडीयू कालेज आफ एजुकेशन मैहरे के पारस तथा एसवीएन कालेज आफ एजुकेशन तरक्वाड़ी और राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोटा की संयुक्त टीम से शिवाली को मैन ऑफ मैच से नवाजा गया।

 

इन सबको मैच के मुख्यातिथि रहे दुनिचंद शर्मा, डा. प्रशांत शर्मा, एक्स ईएन राजेंद्र राणा, शशी बाला तथा राज कुमार कौशल ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा।

 

इस मौके पर राजेश्वरी एजुकेशन सोसाईटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, अध्यक्षा अरविंद्र कौर रानी, सेक्रेटरी कुलबीर सिंह ठाकुर, सोसाईटी सदस्य इंद्रेश कुमारी, प्रिंसिपल डा. राज कुमार धीमान, बीएड व डीएलएड के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

[covid-data]