बस्सी बाजार में 25 को कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी सड़क

भोरंज/विवेकानंद वशिष्ठ :-    बस्सी चौक के पास 25 फरवरी को सड़क एवं नाली की आवश्यक मरम्मत के चलते मुख्य सड़क और बस्सी-हजामा सड़क पर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

 

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि बस्सी चौक के पास सड़क के आवश्यक मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए 25 फरवरी को मुख्य सड़क और बस्सी-हजामा सड़क पर यातायात कुछ घंटों के लिए बंद किया जा रहा है।

 

इस दौरान वाहन चालक बैलग, भूंपलू दा घाट, गलू अंब सड़क या तरक्वाड़ी होकर आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

[covid-data]