Search
Close this search box.

एक से श्रेष्ठ” महिला सशक्तिकरण और बच्चों के समग्र विकास की पहल : अनुराग ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत भोटा में आयोजित “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों के गुरुजनों के साथ संवाद कार्यक्रम में “एक से श्रेष्ठ” गुरुजनों के साथ बच्चों के शिक्षा व समग्र विकास को लेकर चर्चा की ।

 

इस कार्यक्रम में बड़सर विधानसभा क्षेत्र में इस समय 74 केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिसमे 1500 से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । इन केंद्रों पर छात्रों को निःशुल्क पठान सामग्री भी वितरित की जाती है ।
छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रोटीन शेक व खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराने का कार्य संस्था के माध्यम से किया जाता है ।

पढ़ाई की नई तकनीक के तहत अध्यापकों के लिए ऑनलाइन कोर्स भी करवाए जाते हैं ताकि व बच्चों को समय समय पर नई जानकारियां प्रदान कर सके व बच्चों का बौद्धिक विकास हो सके ।हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में इस समय संस्था द्वारा 550 से अधिक केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जिसमें 11000 से ज़्यादा बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इस दौरान जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा पूर्व विधायक बलदेव शर्मा शर्मा, बलदेव धीमान राजेश कुमार सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे

[covid-data]