दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन  की बैठक एसके कौड़ा की अध्यक्षता संपन्न 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की मासिक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके कौड़ा की अध्यक्षता में दिनांक 24 दो 24 को संपन्न हुई । अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि वह किसी आवश्यक कार्य से बाहर है ।
 बैठक की कार्यवाही का संचालन मनोहर लाल कानूनगो ने किया । बैठक में विस्तृत चर्चा माननीय सदस्यों ने की ,कि विश्व उपभोक्ता दिवस दिनांक 15 3 24 को जिला के किसी गांव में संगठन व जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के सौजन्य से मनाया जाएगा । बैठक में संगठन के सभी सदस्यों से उक्त समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले आग्रह किया गया ।
 विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर संगठन के सदस्य व डीएफएससी अपने विभाग की गतिविधियों वारे उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे । उक्त समारोह के स्थान वारे शीघ्र ही निर्णय ले लिया जाएगा ।
          बैठक में संगठन ने जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग का भोटा चौक से पुराने आरटीओ कार्यालय तक फुटपाथ बनाए जाने के लिए धन्यवाद किया तथा आग्रह किया कि इसी तरज पर दूसरी तरफ भी फुटपाथ वनाया जाए ।बैठक में माननीय सदस्यों ने खेद प्रकट किया की कोरा रोड निकट कोहली के पास पीने के पानी की पाइप पिछले एक मास से टूटी हुई है तथा पीने का पानी व्यर्थ लोगों के खेतों में बह रहा है तथा आगे जो उपभोक्ताओं के नल है वहां पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही है।
 इस बारे विभाग अभिलंब टूटी हुई पाइप को ठीक करें ।
        बैठक में इस बात पर भी चिंता प्रकट की कि गैस एजेंसी के मालिक निर्धारित समय पर उपभोक्ताओं को गैस की सप्लाई नहीं कर रहे हैं तथा घंटौ इंतजार करना पड़ता है जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। इसलिए हर स्थान के लिए समय निर्धारित किया जाए।
         मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑपरेशन की दूरवीन मशीन पिछले काफी दिनों से खराब पड़ी है जिसे मेडिकल प्रशासन अभिलंब ठीक करवाएं ताकि उपभोक्ता उस मशीन से अपना इलाज करवा सके।
         इस अवसर पर सर्वश्री युद्ध वीर पठानिया,  प्रकाश सेन  ओ पी नंदा , हेमराज शर्मा,  अनिरुद्ध डोगरा वह अन्य संगठन के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
[covid-data]