Search
Close this search box.

धर्मशाला में होंगे आईपीएल के मुकाबले : अरुण धूमल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आईपीएल मुकाबलो का प्रथम शेड्यूल जारी हो गया है जैसे ही दूसरा शेड्यूल जारी होगा उसमें धर्मशाला का नाम भी शामिल होगा एक या दो मुकाबले यहां पर होंगे हम केवल आने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियां का इंतजार कर रहे हैं ताकि उसके मुताबिक हर राज्य में शेड्यूल बनाया जा सके।

 

सुजानपुर में आयोजित पहाड़ी महिला गीत संगीत कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते बोले आईपीएल चैयरमेन अरुण धूमल 

 

 

यह बात आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सुजानपुर में आयोजित पहाड़ी महिला गीत संगीत कार्यक्रम में बतौर और मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहि उन्होंने कहा कि आज धर्मशाला के स्टेडियम की पूरे विश्व में चर्चा है बात इसकी खूबसूरती की हो यहां पर क्रिकेट खेलने की हो सुविधाओं की हो हर चीज की तारीफ सुनने को मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है।

 

 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हमें विश्व का सबसे बेहतरीन सुंदर शानदार स्टेडियम हिमाचल में मिला है यहां पर अधिक से अधिक क्रिकेट मुकाबले हो इस पर काम किया जा रहा है विश्व कप के पांच मुकाबले यहां पर हुए अगले महीने यहां पर भारत इंग्लैंड का टेस्ट मैच हो रहा है।

 

 

 

आने वाले दिनों में आईपीएल के मुकाबले होंगे उन्होंने कहा कि जब एक क्रिकेट का मैच यहां होता है तो व्यपारी वर्गको करोड़ों रुपए का व्यापार 1 दिन में होता है उन्होंने कहा कि पहाड़ी महिला संगीत कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चलाया है यह उनकी अनूठी पहल है हिमाचल की संस्कृति हिमाचल के गाने हिमाचल की वेशभूषा पूरे विश्व में पहचानी जाए इसे पसंद किया जाए इसको लेकर जो यह कार्य चलाया गया है ।

 

 

 

बेहतरीन कार्य है मैं सौभाग्यशाली हूं मुझे इन कार्यक्रमों में आने का मौका मिल रहा है उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का विजन सीधा है और बेहतरीन है वह कोई भी कार्य योजना चलाते हैं उसका फायदा पूरे देश के राज्यों को होता है और सबसे बड़ी बात हर राज्य उस योजना को अपने राज्य में चलने की शुरुआत करता है शिक्षा स्वास्थ्य खेलकूद गीत संगीत हर पायदान पर केंद्रीय मंत्री काम कर रहे हैं यह पहाड़ी गीत संगीत उसी का एक सबसे बेहतरीन उदाहरण है

 

 

अरुण धूमल ने हाल ही में निर्वाचित हुए हिमाचल से राज्यसभा के सांसद हर्ष महाजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत था लेकिन हिमाचल के कुछ एक विधायकों ने हिमाचल के व्यक्ति को जीत दिलाए और हिमाचली होने का परिचय दिया उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में परिवर्तन की लहर है हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है

कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने ही सरकार से नाखुश है क्योंकि कांग्रेस ने झूठी गारंटीया लोगों को दी जिसके चलते प्रदेश की जनता के साथ-साथ उनकी अपनी पार्टी के विधायक ही उनसे नाराज हैं ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि हिमाचल की सरकार चंद दिनों की मेहमान है

[covid-data]