पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने तैयारी की पूरी।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   03 मार्च को होने वाले पल्स पोलियो अभियान  की स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने पूरी तैयारी कर ली है 1 इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग ने जिलाधीश की अध्यक्षता में ज़िला कार्य बल (District Task Force) की मीटिंग भी आयोजित करवा ली है।

 

जिसमें सभी सम्बंधित विभागों को इस अभियान की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं l इस पोलियो अभियान के अंतर्गत ज़िला हमीरपुर में  0 से 5 साल तक के 32378 बच्चों को पोलियो की
दो बूँद पिलाई जाएगी l जिसमें लगभग 2801 बच्चे  झोपड़ पट्टी व मलिन बस्ती के भी शामिल होंगे l

 

 

इस कार्य के लिए ज़िला हमीरपुर में 283 बूथ स्थापित
किये गए हैं l  जिसमें  शहरी क्षेत्र में 17 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 266 बूथ स्थापित किये गए हैं l इस अभियान को सफल बनाने के लिए  स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व  आशा कार्यकर्ता  अपने –अपने
कार्यक्षेत्रों में नजदीकी बूथ पर ड्यूटी देंगे l इस अभियान के लिए 1132 प्रशिक्षित स्टाफ को पोलियो बूथों पर बचों को पोलियो दवाई पिलाने के लिए तथा 56 पर्यवेक्षक को वेहतर कार्यान्वयन के लिए तेनात किया गया है।

इस अभियान में पहले दिन पोलियो बूथ पर पोलियो की दवाई  पिलाई जाएगी तथा अगले दो दिनों तक पोलियो प्रतिरक्षण टीमे घर –घर जाकर पोलियो वैक्सीन से छूटे
हुए बच्चों की पहचान करके उन्हें भी दवाई पिलाकर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलिओ  दवाई पिलाने के लक्ष्य को पूरा करेंगी।

 

स्वास्थ्य विभाग में सभी सम्बंधित पक्षों एवम  बच्चों के अभिभावकों से इस अभियान की सफलता के लिए
स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग देने  व अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

[covid-data]