
विशाल राणा/हमीरपुर
ग्राम पंचायत चमनेड के वार्ड 6 में सार्वजनिक रास्ता बंद करने का विवाद गहराता जा रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीण आज डीसी हमीरपुर से मिले और उन्हें यथास्थिति से अवगत करवाया. ग्रामीणों युद्धवीर, जगत राम, रमेश चंद, कश्मीरी देवी, ब्रहमु राम, शशि कुमार, माया देवी, अनिता, रीनू, पूजा, गायत्री देवी, किशोर चंद, उत्तम सिंह, मिलखी राम, राज कुमार, करनैल सिंह का कहना है कि ये रास्ता 100 सालों से चला आ रहा है, इसे सुरेश कुमार सपुत्र देवराज द्वारा बंद करना सही नहीं है, ये देवराज, जगत राम के घर से होकर हरिजन बस्ती को जाता है.
इस रास्ते पर गेट लगाकर सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध किया जा रहा है. जन्म मरण से लेकर छोटे बच्चे भी स्कूल जाने.. गाँव के बूढ़े- बीमार, महिलाओं और बच्चों द्वारा इसी रास्ते का प्रयोग किया जाता है, लोगों की मांग है कि अधिकारी मौका मुयाना कर उचित कार्रवाही अमल में लाएं. राजस्व विभाग को भी रास्ता दिलवाने के लिए निर्देशित करें. ग्रामीणों की मांग है की इस सार्वजानिक रास्ते( नियमानुसार रास्ते की चौड़ाई) को छोडकर वे कहीं भी गेट-द्वार लगाएं हमे कोई आपति नहीं है. लेकिन सार्वजानिक रास्ता जो कि हरिजन बस्ती को जाता है, उस रास्ते को रोकने के कार्य पर उचित एक्शन लिया जाए. अन्यथा हमें सभी ग्रामीणों को मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.