कांग्रेस की जनरल हाउस की मीटिंग में सुजानपुर और बड्सर की कार्यकार्नि भंग करने का हुआ प्रस्ताव पारित

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में बडसर और सुजानपुर की निष्क्रिय कार्यकारिणी सदस्यों को बाहर करने का प्रस्ताव पारित

– बैठक में कांग्रसियों ने जमकर पार्टी के गद्यारों को जमकर लताडा

-मुख्यमंत्री सुख्खु के नेतृत्व में जताया विश्वास

-सहेलियों की सरकार में पहननी पडेगी चूडियां और नथ

 

हमीरपुर 12 मार्च न्यूज खबर ब्यूरो

प्रदेश कांग्रेस व सरकार में उठे संकट के उपरांत आज मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर का जनरल हाऊस आयोजित किया गया। इस जनरल हाउस की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुमन भारती ने की। बैठक में जहां लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई वहीं बागी विधायकों के बाद सुजानपुर व बड़सर विधानसभा क्षेत्रों के संगठनात्मक ढांचे को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की की ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणियां निष्क्रिय हो गई हैं तथा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन्हें बदला जाए। बैठक में इन पर कार्रवाई करने के लिए पार्टी हाईकमान को अधिकृत करते हुए प्रस्ताव भेजा गया। बैठक में जिलाध्यक्ष सुमन भारती सहित कांगड़ा बैंक के चेयरमैन पूर्व कुलदीप पठानियाए पूर्व विधायक अनीता वर्मा उपाध्यक्ष तेजनाथ तेज, कांग्रेस प्रत्याशी रहे डा पुष्पेंद्र वर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, नादौन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथी चंद, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल वर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा व सुनील कुमार कांग्रेस नेत्री राज धीमान व राजकुमार शर्मा ने संबोधित किया। बैठक के दौरान पार्टी ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खु के द्वारा हमीरपुर जिला में चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के लिए उनका आभार प्रकट किया गया तथा हमीरपुर जिला को धार्मिक पर्यटन को लेकर चलाई जा रही योजनाओं पर हर्ष व्यक्त किया गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने इस अवसर पर कि कहा कि हमीरपुर जिला में जिस प्रकार से विकास की नई गाथा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खु द्वारा शुरू की गई है। उन्होंने बागी व निर्दलीय विधायकोें पर बरसते हुए कहा कि हमीरपुर जिला के साथ हुए राजनितिक षडयंत्र में इन लोगों न केवल कांग्रेस की पीठ में छुरा घांेपा बल्कि हमीरपुर जिला के आम लोगों के साथ भी विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि इन विधायकों द्वारा प्रदेश सरकार को यारों की सरकार की संज्ञा देने पर याद दिलाया कि प्रदेश में जितनी भी सरकारें हुई हैं वे सभी यारों की ही सरकार थी। उन्होंने राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में होते हुए आपकों आपदा प्रबंधन बोर्ड न केवल अध्यक्ष बनाया गया था, बल्कि हमीरपुर जिला में आपकी इजाजत के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था। इसलिए दूसरों पर उंगली उठाने से पहले यह भी देख लें की चार उंगलियां आप पर भी उठी है। सुमन भारती ने कहा कि प्रदेश में एक ही सरकार सहेलियों की सरकार मानी जाती है और उनकी गोद में ही ये सारे विधायक कांग्रेस के साथ गद्यारी करके बैठे हैं। सहेलियांे की सरकार में इनको नथ और चूडियां पहनने के बाद ही इज्ज्त मिलेगी। सुमन भारती ने कहा कि अगर इन विधायकों की सुख्खु जी से कोई नाराजगी थी तो पार्टी प्लेटफार्म पर बोलते और राज्य सभा चुनाव में वोट ही न देते। लेकिन दूसरे दल को वोट देकर इन लोगों ने अपने जमीर को भी मार दिया। खुद ये लोग हाथ के चुनाव चिंह पर जीत कर आए और अपना वोट कमल के फूल को दे आए।

बैठक में बागी विधायकों को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने जमकर गुब्बार निकाला तथा इन पूर्व विधायकों के पक्ष में बयानबाजी कर रहे पदाधिकारियों को भी लताड़ लगाई। साथ ही सुजानपुर व बड़सर ब्लॉक कांग्रेस को भंग करने की मांग रखी। सभी वक्ताओं ने कहा कि जिस पार्टी ने इन लोगों को मान.सम्मान दियाए उसी संगठन को उन्होंने धोखा दिया। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जब सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में जिले को मुख्यमंत्री मिला है तो कैबिनेट स्तर का पद न मिलने पर बगावत करना कुछ नेताओं की महत्वाकांक्षा को उजागर करता है, जिन्हें पार्टी से कोई लेना.देना नहीं है।

बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा का चुनाव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर लड़ा जाएगा। जिसे भी मुख्यमंत्री लोकसभा का प्रत्याशी बनाएंगे, उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन एकजुट होकर दिन.रात मेहनत करेगा।

[covid-data]