
जयराम ठाकुर बौखलाहट में दे रहे हैं गैर जरूरी बयान : शगुन दत्त
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट शगुन दत्त शर्मा ने आज जारी बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुनः मुख्यमंत्री बनने के सपने देखना बंद करें और कांग्रेस सरकार के बहुमत की चिंता छोड़ दें। शगुन दत्त ने कहा कि भाजपा को हर जनहित के कार्य में अड़ंगा अड़ाने की आदत है और जब महिला शक्ति को 1500 रुपए देने की घोषणा चुनावी आचार संहिता से पहले हो चुकी है तो अब फॉर्म भरने में भाजपा को तकलीफ होना, उनका महिला विरोधी चेहरा दर्शाता है। शगुन ने कहा कि भाजपा ने लोकतांत्रिक चुनी हुई सरकारों को गिराने का जो रिवाज़ देश में चलाया है, वो हिमाचल में उनका प्रयास असफल हुआ और इसी सदमे से जयराम ठाकुर हताशा में आए दिन सरकार को लेकर हिमाचल की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
शगुन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार को पूर्ण बहुमत प्राप्त है और पूरे पांच वर्ष कांग्रेस की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। शगुन ने कहा भाजपा ‘काम रोको’ पार्टी बन चुकी है। राजस्थान में सरकार बनते ही भाजपा सरकार ने OPS रोक दी। हिमाचल में OPS रोकने के लिए सरकार गिराने की कोशिश की गई। शगुन दत्त ने कहा कि यदि भाजपा का सरकार गिराने के प्रयास में कोई रोल नहीं तो उनके दो विधायक बागी विधायकों के साथ पांच सितारा होटलों में क्या कर रहे थे? इस बात का उत्तर जयराम ठाकुर को प्रदेश की जनता को देना होगा।