
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा की चुनाव आयोग को की गई शिकायत की ही शिकायत की है- आज माकपा ने मुख्य चुनाव अधिकारी को महिलाओं को 1500 देने की योजना के समर्थन में पत्र सौपा है। माकपा के अनुसार इस योजना की नोटिफिकेशन पहले ही हो चुकी है इसलिए चुनाव के दौरान अन्य योजनाओं की तरह इस ना रोका जाए।
माकपा , नेता संजय चौहान ने चुनाव आयोग को शिकायत के बाद एक पत्रकार वार्ता करके बताया कि प्रदेश में जिस प्रकार महिलाओं की 1500 देने की आर्थिक योजना को चुनाव के चलते रोकने की बात की जा रही है उससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा महिलाओं की विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए यह योजना पहले ही शुरू की जा चुकी है और लाहौलस्पति में यह आरंभ हो चुकी है । इसके पश्चात प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकार की ओर से उसकी नोटिफिकेशन चुनाव आचार संहिता से पहले ही हो चुकी है। ऐसे में भाजपा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की बात करके इस योजना का विरोध कर रही है जिससे भाजपा के महिला विरोधी होने का पता चलता है। उनका मानना है कि जिस प्रकार प्रदेश और केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है उसी प्रकार इस योजना को भी जारी रखा जाए ,क्योंकि इस योजना के चलते आचार संहिता के उल्लंघन जैसा कार्य नजर नहीं आता है।