हमीरपुर के एस डी पब्लिक स्कूल के पास पुलिस को मिला ड्रोन

 

दिनांक 18-03-2024 को थाना सदर हमीरपुर में सूचना प्राप्त हुई कि गाहलिया गांव में एस0ड़ी0 पब्लिक स्कूल के पास एक ड्रोन गिरा हुआ है।

इस सुचना के आधार पर थाना प्रबंधक अधिकारी थाना सदर हमीरपुर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौका पर पहुची तो स्थानीय लोगों ने सूचित किया कि उक्त गिरे हुए ड्रोन को अभिषेक नाम का व्यक्ति अपने साथ गांव घनाल स्थित अपने निवास स्थान पर लेकर चला गया है।

इस सूचना के आधार पर थाना प्रबंधक अधिकारी थाना सदर हमीरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव घनाल पहुंची जाहां स्थानीय बार्ड पंच व स्थानीय निवासीयों की मौजुदगी में अभिषेक निवासी गांव बुशहरा डा0खा0 रैत तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा वर्तमान निवासी गांव घनाला डा0खा0 तहसील व जिला हमीरपुर के किराये के माकान की तलाशी ली तो वहां एक ड्रोन पाया गया।

थाना प्रबंधक अधिकारी थाना सदर हमीरपुर के नेतृत्व में मौक पर गई पुलिस टीम के द्वारा उक्त अभिषेक से संबंधित ड्रोन के दस्तावेज मांगे गए परन्तु उक्त व्यक्ति कोई भी कानूनी दस्तावेज संबंधित ड्रोन के बारे में प्रस्तुत नहीं कर सका।

दरयाप्त में यह भी पाया गया कि यह व्यक्ति ड्रोन द्वारा नेरचौक के स्थानीय दवाई विक्रेताओं से हमीरपुर के लिए दवाईयों की आपूर्ति करता है परन्तु ड्रोन के हवाई मार्ग से आवागमन संबंधि कोई भी परमीट व अनुमति पत्र उक्त व्यक्ति प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसलिए अभिषेक के विरुद्ध थाना सदर हमीरपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रारम्भिक अन्वेषण में पाया गया है कि उपरोक्त व्यक्ति इस ड्रोन अवैध रुप से पिछले चार-पांच महीनों से अवैध रुप से संचालन कर रहा था तथा इस कार्य के लिए उक्त व्यक्ति द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति के मकान का लेंटर किराए पर ले रखा था। इस कार्य में कुछ और लोगों की संलिप्तता पाई जा रही है जिसकी छानबीन जारी है।

[covid-data]