अब मौके पर ही मिल जाएगी सेंपल की रिपोर्ट

ब्यूरो हमीरपुर 

जिला में खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की अब मौके पर ही जांच हो जाएगी। सेंपल लेने के बाद कंडाघाट लैब भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि मौके पर ही पता चल जाएगा कि खाद्य वस्तु गुणवत्तापूर्ण है या नहीं। इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को एक टेस्टिंग वैन मिली है। अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस वैन का जल्द संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्टाफ भरने की प्रक्रिया को भी अमल में लाया जा रहा है, हालांकि प्रदेश सरकार की तरफ से इसमें स्टाफ की तैनाती की जाएगी। स्टाफ तैनात करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस वैन में एसी, रेफ्रिजरेटर, एलईडी की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही कई अन्य तरह की सुविधाओं से यह सुसज्जित है। बताया जा रहा है कि लगभग 50 लाख रुपए के आसपास इसकी कीमत रही होगी क्योंकि इसमें महंगे उपकरण लगाए गए हैं। बहुत जल्द इसकी सेवाएं मिलना भी शुरू हो जाएंगी। जानकारी के मुताबिक पहले पूरे प्रदेश में इस तरह की मात्र दो ही टेस्टिंग वैन उपलब्ध थी। हमीरपुर जिला में टेस्टिंग वैन कभी कभार पहुंचती थी। जब वैन पहुंचती तो मौके परह ही सेंपल की रिपोर्ट प्रदान कर दी जाती थी। हालांकि विभाग द्वारा रूटीन में लिए जाने वाले खाद्य वस्तुओं के सेंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजे जाते हैं। कंडाघाट लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने में ही महीनों का वक्त लग जाता है। वहां पर प्रदेश भर से सेंपल पहुंचने के चलते रिपोर्ट प्राप्त करने में देरी संभव है। ऐसे में जिला को टेस्टिंग वैन उपलब्ध करवाए जाने की मांग हो रही थी। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से अब सेंपल टेस्टिंग वैन उपलब्ध करवाई गई है। इस वैन में खाद्य वस्तुओं से संबंधित लगभग सभी प्रकार के टेस्ट हो जाएंगे। मौके पर ही लैब में तैनात स्टाफ सेंपल की जांच कर इसकी गुणवत्ता का पता लगा लेगा। यदि कोई सैंपल फेल पाया जाता है तो त्वरित प्रभाव से विभागीय एक्शन हो जाएगा।

 

खाद्य सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल शर्मा का कहना है कि विभाग को आधुनिक उपकरणों से लैस वैन मिली है। स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। उम्मीद है कि बहुत जल्द स्टाफ की तैनाती भी हो जाएगी। इस वैन के कार्यशील होने के बाद मौके पर ही सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग सेंपल फेल होने की सूरत में त्वरित कार्रवाई कर सकेगा। लोगों को भी बेहतर गुणवत्तापूर्ण खाद्य वस्तुएं मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।

[covid-data]