
हमीरपुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ दिए जा रहे बयान हास्यप्रद है और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को दिव्या स्वप्न देखने की आदत पड़ गई है । यह बात हमीरपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कही । उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के 34 विधायक हैं और आगामी दोनों में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में प्रदेश की जनता धोखा देने वाले विधायकों के खिलाफ मतदान करेगी ।
6 कांग्रेस विधायकों के द्वारा की गई बगावत को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कांग्रेस पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि इस घटना के चलते हिमाचल प्रदेश और हिमाचलियों की गरिमा को ठेस पहुंची है उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व भाजपा सरकार के समय हुए उपचुनाव और विधानसभा चावन में प्रदेश की जनता ने देश में एक उदाहरण पेश किया था वही उदाहरण अब आगामी विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिलेगा उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश सरकार का साथ देगी । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धन,बल, सट्टा कूटनीति के साथ षडयंत्र रचने का आरोप लगाया ।