Search
Close this search box.

नीट की परीक्षा देने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़

ब्यूरो,हमीरपुर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से रविवार को नीट-यूजी 2024 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। हमीरपुर में इसके लिए छह केंद्र तय किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी समयबद्ध पहुंचे। सुबह 11 बजे से पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। हालांकि इन्हें प्रवेश 11 बजे दिया गया। परीक्षा केंद्र में किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित था। इसके साथ ही साधारण कपड़ों में प्रवेश दिया गया। जिला में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, टीआरडीएवी कांगू, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, सेवन स्टार स्कूल बणी तथा जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुलिस कर्मचारी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए थे।

नीट-यूजी 2024 की परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीएवी स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे से प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया 1:30 बजे तक चलेगी तदोपरांत किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संदर्भ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को सादे कपड़ों में प्रवेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है। परीक्षा का आयोजन 2 बजे से लेकर 5:20 बजे तक किया जाएगा।

[covid-data]