निर्दलयों विधायकों के इस्तीफ़े का मामला लटका

ब्यूरो,शिमला 

 

  1. निर्दलयों विधायकों के इस्तीफ़े का मामला लटका, फैंसले को लेकर मुख्य न्यायाधीश एमएस राम चंद्र राव और ज्योत्सना रिवालदुआ का मत अलग अलग, मामले को लेकर अब तीसरे न्यायाधीश की ली जायेगी राय, तीसरे जज की राय के बाद होगा फैंसला,30 अप्रैल को मामले को लेकर बहस पूरी होने पर हाईकोर्ट ने फैंसला रखा था सुरक्षित, अब दोनों जजों के मत अलग होने पर तीसरे जज को राय के लिए मामला किया रेफर।

[covid-data]