
विशाल राणा, हमीरपुर
2014 के बाद आई प्रचंड मोदी लहर के बीच एक ऐसा कांग्रेस नेता है जिसने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है। मोदी युग की शुरुआत के बाद कांग्रेस में जहां बड़े-बड़े नेता अपना चुनाव हारे हैं चाहे 2019 में राहुल गांधी हो, दिग्विजय सिंह हों, या इस बार कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा हो इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
मनीष तिवारी ने 2014, 2019 और 2024 में कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की है। इसमें अनोखी बात यह है कि मनीष तिवारी ने यह तीनों चुनाव अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से जीते हैं, 2014 में मनीष तिवारी जहां लुधियाना से विजयी हुए थे वहीं 2019 में वह आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने थे और इस बार 2024 में वह चंडीगढ़ से सांसद बने हैं। हालांकि इस बार उनके जीत का मार्जिन बहुत कम रहा है पर फिर भी जीत तो जीत है। भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है की कोई नेता बार-बार अपना चुनाव क्षेत्र बदलकर जीत दर्ज करता हो।