
हमीरपुर में हुए जिला बार काउंसिल के चुनावों में एडवोकेट सुरेश ठाकुर ने विजय हासिल की है, आज हुए चुनावों में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एडवोकेट सुनील कौंडल को 12 मतों से पराजित किया। सुरेश ठाकुर को 83, एडवोकेट सुनील कौंडल को 71 वहीं एडवोकेट के.सी भाटिया को 40 वोट प्राप्त हुए।
अपनी जीत के बाद सुरेश ठाकुर ने कहा कि यह सभी अधिवक्ताओं की जीत है, वकीलों की मूलभूत सुविधाओं के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। वरिष्ठ वकीलों व कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में बार का विकास किया जाएगा। जिला न्यायालय भवन के लिए मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए वो प्रयास करेंगे और बार एवं बैंच के संबंध मधुर रखने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं, प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने , सुरेश ठाकुर को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है, और उन्होंने कहा है कि सुरेश ठाकुर युवा और अनुभवी व्यक्ति हैं और वो आशा करते है कि उनके नेतृत्व में हमीरपुर जिला बार काउंसिल नए आयाम स्थापित करेगी।