हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

 

21 जून को भरेंगे नॉमिनेशन

विशाल राणा ,हमीरपुर

हमीरपुर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की गई। हमीरपुर सदर से आजाद विधायक रहे आशीष शर्मा के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने अपने पुराने नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पर दाव खेला है।


डॉ पुष्पेंद्र वर्मा का जन्म 30 जुलाई 1975 को हमीरपुर में हुआ था, उन्होंने एमबीबीएस करने के बाद एमडी (कम्युनिटी मेडिसिन) फैलोशिप इन पैलिएटिव केयर मेडिसिन एंड कैंसर कीमोथेरेपी में की है। 19 वर्ष सरकारी क्षेत्र में सेवाएं देने के दौरान बहुत सी गैर सरकारी संस्थाओं के साथ जुड़कर समाज के लिए सेवा की। 2000 से ज्यादा फ्री मेडिकल कैंप्स 1500 से ज्यादा रक्तदान शिविर इसके अलावा नशे के खिलाफ प्रचार-प्रसार में मुख्य भूमिका निभाई। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पूर्व उद्योग मंत्री रणजीत सिंह वर्मा के पुत्र हैं। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ के प्रदेश महासचिव ही रहे हैं और उनकी छवि तेज तर्रार कर्मचारी नेता की भी रहीं है।

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा की गिनती मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खासम खास नेताओं में होती है, पिछला चुनाव हारने के बाद भी हमीरपुर विधानसभा की कमान उन्होंने 2 वर्ष तक डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को दी थी।
हमीरपुर से कांग्रेस की टिकट की दोड़ में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, एडवोकेट रोहित शर्मा, जिला अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा और महिला कांग्रेस की प्रधान राकेश रानी वर्मा भी थी, पर संगठन ने मंथन करने के पश्चात डॉक्टर वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया।

 

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने कहा कि जिला कांग्रेस का सारा संगठन एक जुट होकर, डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को जीत सुनिश्चित करेगा और प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व को और मजबूत करेगा।

21 जून को भरेंगे नामांकन

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आशीर्वाद उनके ऊपर है और उनके और हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी रिकार्ड मतों से यह चुनाव जीतने जा रही है और वह 21 जून को अपना नामांकन भरेंगे और उसके पश्चात गांधी चौक पर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश का सारा शीर्ष नेतृत्व भाग लेगा।

[covid-data]