Search
Close this search box.

भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने किया चुनाव प्रचार तेज

 

हमीरपुर, संवाददाता

विधानसभा उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने शुक्रवार को अपने जन आशीर्वाद अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत स्वाहल से किया। इसके साथ ही यहां के सभी गाँवों में नुक्कड़ सभाएँ आयोजित कर आशीष शर्मा ने जन आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत काले अंब और बरोहा में भी नुक्कड़ सभाओं में जन आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने सभी लोगों से भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुने हुए विधायकों को को दरकिनार किया और उनके आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ किया। विधायक अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करता है और यह उस देवतुल्य जनता के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ है। चौदह माह कोई भी काम नहीं मुख्यमंत्री ने नहीं किया। लोगों के कामों को लेकर जब भी वह मुख्यमंत्री से मिलने जाते मुख्यमंत्री मिलने तक का समय नहीं देते थे। चार चार दिन बैठाये रखा, लेकिन मिलने तक का समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा से टिकट मिला है और वह सौभाग्यशाली हैं कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बन चुनाव लड़ रहे हैं। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ है और यहाँ के प्रत्येक कार्यकर्ता ने पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। अब पार्टी को और मजबूत किया जाएगा और हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी के मार्गदर्शन से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजय मिलेगी। आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ओछी राजनीति पर उतारु हैँ और कारोबार् को प्रभावित कर रहे हैं परिवार के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं व जो समर्थक कारोबारी या व्यावसाई है उनके पीछे पुलिस व विभागीय टीमें भेजकर प्रताड़ित किया जा रहा है। हमीरपुर की जनता डरने वाली नहीं है और उनका बेटा उनके साथ हमेशा खड़ा है। कुछ बरसाती मेंढक पंद्रह दिन यहां घूमेंगे और अनाप शनाप ब्यानबाजी करेंगे लेकिन हमीरपुर की जनता जानती है कि उनका बेटा ही हमेशा की तरह उनके बीच रहेगा व सुख दुख का साथी बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अनाप शनाप ब्यानबाजी करते हैं लेकिन कभी अपनी सरकार की उपलब्धियां नहीं बताते क्यूंकि उपलब्धियां हैं ही नहीं। युवाओं को रोजगार के नाम पर दस नौकरियां नहीं मिली। उल्टा नौकरियां देने वाले संस्थान को ही बंद कर दिया गया है। यह मित्रों व परिवार को फायदा पहुंचाने वाली सरकार है जबकि जनता की बारी इनके खजाने खाली हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे व एक मजबूत विपक्ष के नाते जनता की आवाज़ विधानसभा में उठाएंगे। केंद्र में भाजपा की सरकार है और केंद्र से अनेकों परियोजनाएँ विधानसभा क्षेत्र में लाई जाएंगी। ताकि इलाके का विकास हो व रोजगार के अवसर पैदा हों। उन्होंने कहा कि उनकी झूठी ब्यानबाजी में आने व किसी भी तरह से डरने की जरूरत मेरे हमीरपुर की जनता को नहीं है। आपका यह बेटा हमेशा अपनों के लिए खड़ा है व कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार है। जनहित में चली इस लड़ाई में जनता मेरे साथ है और भाजपा को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाएगी।

[covid-data]