
संवाददाता, हमीरपुर
सीवरेज कनेक्शन पर कोई अतरिक्त टैक्स नही ले रही प्रदेश सरकार यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने यहां से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही, उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता किसी भी प्रकार का बयान देने से पहले अध्ययन जरूर कर लिया करें और प्रदेश की जनता को बिना तथ्यों से गुमराह करने की कोशिश ना करें प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जो सत्ता में आने से पहले जो जनता से वादे किए थे उनमें से 2 साल के भीतर ही पांच गारंटिया बिना किसी केंद्र सरकार की मदद से पूर्ण कर ली गई है इसलिए भाजपा के नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं शहरी क्षेत्र में सीवरेज कनेक्शन के लिए ₹25 प्रति सीट कहीं भी नहीं लिए जा रहे इस प्रकार की बयानबाजी करने से पहले भाजपा के नेताओं को अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए प्रदेश की सरकार ने पानी के कनेक्शन के ऊपर बिल लगाया है उसमें भी विधवा दिव्यांग अनाथ ऐसे विभिन्न श्रेणी के लोगों को छूट दी गई है भाजपा के नेता प्रदेश में आई आपदा के के दौरान भाजपा की केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान करवाने में असफल रहे हैँ और आज जब अन्य राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश के अंदर और बाहर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है प्रदेश के अंदर भाजपा भिन्न-भिन्न गुटों में बंटी है और एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी कर रही है