
नालागढ़ में हुई 21वीं प्रदेश योगासन प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार जीता स्वर्ण पदक
संवाददाता, हमीरपुर
नालागढ़ में हुई 21वीं हिमाचल प्रदेश स्टेट योगा खेल चैंपियनशिप में हिम अकैडमी हमीरपुर के छात्र यशवर्धन अत्री ने 14 से 16 आयु वर्ग में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल ,जिला व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। साथ ही इसी माह के अंत में होने वाली 49 वें जूनियर नेशनल योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्वालीफाई किया है। उल्लेखनीय है यशोवर्धन ने गत वर्ष गुवाहाटी असम में हुई 48 वीं जूनियर नेशनल योगा प्रतियोगिता में अपने आयु वर्ग में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर छठा स्थान अर्जित किया था। इस वर्ष भी यशोवर्धन अत्री ने जिला हमीरपुर योगा प्रतियोगिता व जिला स्कूली योगा खेल प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठ का सिद्ध कर अच्छी शुरुआत की है।
इसके अलावा जिला हमीरपुर की ओर से अपने-अपने आयु वर्ग में उत्कर्ष व साई कृति ने स्वर्ण, आदित्य आशीष शोरी, पूर्वी भाउक ने रजत, आयुष, शिया व भारवी ने कांस्य पदक जीतकर अपने जिला व स्कूल , परिवार व व प्रशिक्षकों का नाम रोशन किया।