संवाददाता हमीरपुर
जिला भाजपा के महामंत्री अजय रिंटू ने शनिवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में एक जन विरोधी अव्यवस्थित, वित्तीय कुप्रबंधन,युवा विरोधी तथा महिला विरोधी,किसान विरोधी, कर्मचारी विरोधी सरकार चली हुई है।इस सरकार के नेता और अभिनेताओं को केवल अपने सुख की चिंता है पर जनता की कोई चिंता नहीं है। अजय रिंटू
ने उदाहरण देते हुए कहा कि शनिवार को सरकार के मुखिया ने अपने सलाहकार की राजनीति चमकाने के लिए शहर में नगर परिषद के कार्यक्षेत्र में मुख्यमन्त्री के पांच जगह पर शिलान्यास व उद्धाटन किए हैं और यही नहीं कार्यक्रमों स्थलों पर अपना व अपने सलाहकार के बड़े बड़े होर्डिग लगवाए हुए हैं। इससे सरकार की कथनी व करनी का पता चलता है। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमन्त्री के शहर के दौरे को लेकर लोग चटकारे लेते हुए देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार आर्थिक तंगी का रोना रो रही है और दूसरी तरफ उद्घटनाओं और शिलान्यास कार्यक्रमों पर हजारों रुपए खर्च कर रही है।भाजपा के महामंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आर्थिक तंगी का रोना रोकर विकास के कार्यों को ब्रेक लगा दी है। कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशनधारियों की पेंशन समय पर नहीं मिल रही है और उनके लाखों रु पए बकाया सरकार के पास पड़े हैं लेकिन उसके बावजूद सरकार शिलान्यास, उद्घाटनों और हेलीकॉप्टर पर लाखों रुपए फूंक रही है।उन्होंने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि एक तरफ प्रदेश सरकार स्कूलों को बंद कर रही और झूठी वाह-वाही लुटने के लिए अब सरकार ने एक और फरमान जारी कर दिया है, जिसमें सरकारी स्कूलों में फ्लैक लगवाई जाएंगी, जिसमें स्कूलों में बड़े-बड़े बैनर लगाकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के फोटो सहित सरकार स्तुति गान गाया हो।रिंटू ने कहा कि अच्छा होता अगर सरकार फिजूल खर्ची की बजाय लोगों की आर्थिक मदद करती और विकास के कार्यों में तेजी लाती।