हमीरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 2731 केसों का निपटारा

अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए शनिवार को जिला हमीरपुर के तीन न्यायिक परिसरों हमीरपुर, नादौन और बड़सर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। जिला एवं सत्र न्यायधीश और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश अवस्थी की अध्यक्षता में लगाई गई इन लोक अदालतों में कई केसों की सुनवाई की गई तथा कई मामलों का त्वरित निपटारा कर दिया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान सुनवाई के लिए आए कुल 9400 केसों में 2731 का त्वरित निपटारा कर दिया गया। इन केसों में 1.26 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूली गई।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि इनमें से प्री-लिटिगेशन के 883 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 156 का निपटारा कर दिया गया। इनमें 4.14 लाख रुपये की राशि वसूल की गई। पोस्ट-लिटिगेशन के 668 मामलों में से 326 का निपटारा कर दिया गया और इनमें 1.12 करोड़ रुपये से अधिक राशि वसूली गई। मोटर वाहन अधिनियम के 7849 केसों में से 2249 केस निपटा दिए गए और इनमें 10.15 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाती है। लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए। इससे उनके समय और धन की बचत होगी।

[covid-data]