जंगलरोप से शुरू की हमीरपुर में परिवर्तन यात्रा आशीष शर्मा

विवेक शर्मा हमीरपुर :-युवा नेता और ये आशीष शर्मा एक मई से शुरू कर पदयात्रा में 30 पंचायतों में दे चुके है हर घर दस्तक
– परिवर्तन यात्रा को एक बार फिर हर घर जाकर 15 अगस्त तक कर लिया जाएगा पूरा: आशीष शर्मा
हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में जनता के प्रबल उम्मीदवार बन कर उभरे हमीरपुर के युवा नेता गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा की हर घर जाकर दस्तक देने की पदयात्रा के बाद अब परिवर्तन यात्रा शुरू कर दी गई है। इस परिवर्तन यात्रा के दौरान हर घर जाकर जनता का आगामी विधान सभा चुनावों के लिए आर्शीवाद लिया जाएगा। इस परिवर्तन यात्रा को 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। आशीष शर्मा ने बताया कि अब तक वह क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों के हर घर में जनता का समर्थन हासिल चुके हैं। इस दौरान विकासात्मक गतिविधियों के अलावा कई लोगों की व्यक्तिगत सहायता को पूरा किया गया है। आशीष शर्मा ने बताया कि वह आम नागरिकों की सरकार और सिस्टम से आने वाली समस्याओं को लेकर सेवाभाव से राजनीति में आए हैं। उन्होंने बताया कि जनसेवा तो वे पहले से करते आए है, लेकिन सिस्टम से जिन समस्याओं का निवारण किया जा सकता है, उसके लिए राजनीतिक तौर पर ही किया जा सकता है। यही कारण है कि उन्हें क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों ने आगामी विधान सभा चुनाव लडऩे के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से वे राजनीति में आए और आगामी विधान सभा चुनाव लडऩे का एलान भी करने पड़ा। उन्होंने बताया कि अब तक वे बतौर आजाद ही चुनाव लडऩे का एलान कर चुके है, इस दौरान यदि उन्हें किसी राजनीतिक दल से ऑफर आएगा तो इसके लिए भी स्थानीय जनता से ही राय लेगें। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा में विश्वास रखते है और जनता से ही पूछ कर ऐसे फैसले लेगें। उन्होंने बताया कि जैसा स्थानीय जनता ने उन्हें चुनाव क्षेत्र में उतरने का भरोसा दिलाया है, हर घर जाकर समर्थन उससे कहीं ज्यादा मिल रहा है। जनता उनके हौसलों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, वहीं सेवा करने में वे भी जनता को कतई निराश नहीं होने देगें। हमीरपुर सदर में खेल मैदान बनाकर हजारों युवाओं को क्रिकेट किटों के अलावा सभी महिला मंडलों को जरूरत का सामान दिया गया है। बतातें चलें कि आशीष शर्मा पिछले लंबे अर्से से सामाजिक गतिविधियों को लेकर अकसर चर्चा में रहे है। वे अपने स्तर पर पिछले कई सालों से गौशाला तक चला रहे है और हर जरूरतमंद की यथासंभव सहायता करते आए है। यही वजह है कि आशीष शर्मा को क्षेत्र में खासा समर्थन मिल रहा है।

[covid-data]