ककड़ियार स्कूल के अखिल ने जीता कांस्य

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हि.प्र. ताईक्वांडो संघ द्वारा 29 से 31 जुलाई तक शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में रा.व.मा.पा. ककड़ियार के विद्यार्थी अखिल कुमार ने जूनियर वर्ग के 51 कि.ग्रा. में भाग लेकर कास्य पदक जीतकर स्कूल एंव इलाके का नाम रोशन किया है। अखिल ने विद्यालय के. डी. पी. ई. एंव राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी सुशील कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बालकृष्ण शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्री सुमित कुमार सहित समस्त स्टाफ ने अखिल के बधाई एव शुभकामनाएं दी हैं।

[covid-data]