स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बेटियों ने किया कमाल

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हि.प्र. ताईक्वांडो संघ द्वारा गत दिनों राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन शिमला में किया गया। जिसमें हमीरपुर जिला के गाँव जींवी’ की दो सगी बहनों ने दो-दो मैडल जीते। तेजस्विनी ठाकुर ने क्योरुगी स्वप्रमसे में दो गोल्ड मैडल जीते। जबकि सृष्टि ठाकुर ने एक गोल्ड तथा एक सिल्वर मैडल जीतकर इलाके एंव गाँव का नाम प्रदेश भर में रोशन ‘किया है। दोनों बहने अपने पापा से टौणी देवी में ताईक्वांडो खेल के गुर सीख रही हैं जो स्वयं भी ताईक्वांडो में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हैं। तेजस्विनी रा. व. मा. पा. टौणी देवी में 10 वीं कक्षा में पढ़ रही है जबकि सृष्टि ठाकुर डी.ए.वी. स्कूल टौणी देवी में 5वीं कक्षा में पढ़ रही है। तेजस्विनी एंव सृष्टि ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार एंव अध्यापकों को दिया है जो समय – समय पर उन्हें इस खेल के लिए प्रेरित करते रहते हैं। ताईक्वांडो खेल होने के साथ – साथ आत्म रक्षा अच्छा साधन है । करने भी अच्छा साधन हे।

[covid-data]