वन-वन में राम भक्ति गाना रिलीज गायक अश्वनी शर्मा ने बताई राम की महिमा

विवेक शर्मा हमीरपुर :- ग्राम पंचायत नाल्टी के दोहड़वीं गांव से संबंध रखने वाले गायक अश्वनी शर्मा उर्फ आशू का भक्ति गाना ‘वन-वन में राम सोमवार को रिलीज हो गया। भक्ति गाने की शूटिंग उपमंडल नादौन के बटरान जंगल तथा गौना करौर की वादियों में की गई है। रावण द्वारा सीता माता का अपहरण करने के बाद भगवान राम की मनोव्यथा का संगीत के माध्यम से वर्णन किया गया है। सोमवार को इस भक्ति गाने को विविधत रिलीज किया गया। गाने के बोल भी गायक अश्वनी शर्मा ने ही लिखे हैं। वहीं भगवान राम का किरदार संजीत जसवाल तथा लक्षमण का अनिल भार्गव ने निभाया है। गाने के निदेशक संजू डोगरा हैं तथा वीडियो एडिटिंग गौरी शंकर स्टूडियो के माध्यम से हुई है। म्यूजिक निर्देशन का काम चिंतपूर्णी प्रोडक्शन के संचालक शुभम शर्मा ने किया है। गाने को एचडी प्रिंट में रिलीज किया गया है ताकि दर्शकों को गाने में मनमोहक दृष्य देखने को मिल सकें। गायक अश्वनी शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में भगवान राम की मनोदशा का विस्तृत वर्णन किया है। उन्होंने दर्शकों ने आग्रह किया है कि गाने को अपना भरपूर प्यार दें तथा लाइक व शेयर भी करें।
अश्वनी शर्मा ने बताया कि इससे पहले वह वर्ष 2016 में मंदिरा द नजारा एलबम भी रिलीज की गई थी। इसमें छह भक्ति गाने थे जिन्हें दर्शकों का खूब साथ व प्रेम मिला। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि इस बार रिलीज वन-वन में राम भक्ति गाने को भी लोगों का पूरा समर्थन व प्यार मिलेगा। अश्वनी शर्मा ने कहा भगवान राम के चरित्र पर कई तरह के भक्ति गाने आज तक बनाए जा चुके हैं। वन-वन में राम गाना अन्य भक्ति गानों से थोड़ा अलग है। संगीत के माध्यम से बताया गया कि सीता माता के अपहरण के बाद राम वन-वन में भटकते हुए कैसे उनका पता पूछते हैं। भक्ति गाने के रिलीज अवसर पर गायक अश्वनी शर्मा, गायक ओम प्रकाश चंदेल, गायक अच्छर सिंह, वीडियो डायरेक्टर गौरी शंकर मौजूद रहे। सहयोग के लिए गायक पम्मी ठाकुर, चौधरी भाई (बबलू) तथा बटराण रामलीला क्लब का भी विशेष रूप से आभार जताया गया।

[covid-data]