नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका का पुर्नलोकन के उपर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी समापन, केबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कि शिरकत

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर डिग्री कालेज परिसर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका का पुर्नलोकन के उपर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शिरकत की। वीरेन्द्र कंवर का महाविद्यालय परिसर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और केबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने महाविद्यालय परिसर में लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को फूल मालाएं भी पहनाई और बाद में कार्यक्रम का दीप प्रज्जलित करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मौलाना अबुल कलाम आजाद एशियाई अध्यक्षन संस्थान कोलकाता प्रो सुजीत कुमार घोष, मुख्य वक्ता चेतन राम गर्ग, प्रिंसीपल अंजू बता सहगल, प्रो सौरभ सूद भी मौजूद रहे।

ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी के सहयोग से राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका के पुर्नलोकन के लिए संगोष्ठी हुई है। उन्होंने कहा कि आजादी में बहुत सारे लोगों का इतिहास के पन्नों में नहीं है जिनके बारे में इतिहास शोध संस्थान नेरी बेहतर काम कर रहा है।

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पडोसी राज्यों से प्रदेश के अंदर पशुओं में चर्म रोग की बीमारी पहुंची है जिसके लिए टास्क फोर्स गठित की है और वैक्सीन मंगवा ली है । उन्होंने बताया कि जैसे ही कही ंपर पशु इस बीमारी की चपेट में आ रहा है उसकी वैक्सीन लगाकर कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे है।

कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर पलटवार करते हुए वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस जो मर्जी आता है कर ले लेकिन एक बार फिर से सता में बीजेपी ही लौटेगी। वहीं कांग्रेस की घोषणाओं को लेकर वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सता में रही है तो पांच सालाों में कुछ नहंी कर पाए जिसके चलते ही सता से बाहर हुए थे और अब कांग्रेस की सरकार कभी नही बनेगी।
हर घर तिरंगा लगाने को लेकर कांग्रेस के पैसे उगाही के बयानों पर वीरेन््रद कंवर ने कहा कि कांग्रेस ओच्छी राजनीति कर रही है क्योंकि भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि तिरंगा हर घर की छत पर लगे। इसके लिए ही पंचायत स्तर व बैंक , डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध करवाया है वहां से कम रेटों में खरीद कर ले जा रहे है।

[covid-data]