ब्रह्माकुमारियों ने बांधा ईश्वरीय रक्षा सूत्र

विवेक शर्मा हमीरपुर :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हमीरपुर शाखा में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर सबको ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधा गया। आश्रम की प्रभारी बहन बीके ज्योति, बीके सारिका और बीके मीना ने आश्रम में पहुंचे सभी भाइयों और बहनों को राखी बांधकर सबसे अपनी कोई एक कमजोरी को परमपिता परमात्मा शिव को खर्चे के रूप में देने की प्रतिज्ञा करवाई। इससे पहले मंगलवार सुबह ब्रह्माकुमारी ने हमीरपुर के दोसड़का स्थित जेल में जाकर सभी कैदियों और जेल के स्टाफ को भी राखियां बांधी गई। बुधवार को पुलिस थाना हमीरपुर स्थित एसपी और डीसी ऑफिस में भी स्टाफ के लोगों को रक्षा सूत्र बांधे जाएंगे। आश्रम की इंचार्ज बहन बीके ज्योति के अनुसार आज मनुष्य बुराइयों से घिरा हुआ है। बुराइयों के कारण आत्मा की पवित्रता ढक जाती है जिससे अशांति और डर का माहौल कायम होता है। ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधकर हम सभी भाई-बहनों से कहते हैं कि वे खर्चे के रूप में परमात्मा को अपनी एक बुराई समर्पित कर दें। इससे हमें परमात्म शक्ति मिलती है और धीरे-धीरे बुराइयां समाप्त होने लगती हैं । जिससे इंसान का जीवन खुशहाल हो जाता है।

[covid-data]