खंड स्तरीय प्राथमिक स्कूलों की खेल कूद प्रतियोगिता समापन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कि शिरकत

विवेक शर्मा हमीरपुर :- तीन दिवसीय खंड स्तरीय प्राथमिक स्कूलों की खेल कूद प्रतियोगिता का बुधवार को विधिवत समापन हो गया है। राजकीय विद्यालय बीड बगेड़ा के प्रांगण में 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में करीब 120 छात्र खिलाड़ीयो ने भाग लिया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के 2 बार के सफलतम रहे मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की और मेधावी विजेता छात्र-छात्राओं को इनाम बांटे। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का स्कूल प्रधानाचार्य सहित खेल आयोजकों गणमान्य लोगों भाजपा मंडल एवं शहरी इकाई के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दीप प्रज्वलन एवं वंदना गीत के साथ समापन कार्यक्रम शुरू हुआ इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए खेल आयोजकों ने 3 दिनों तक आयोजित हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में मुख्य अतिथि को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि को स्कूल प्रशासन एवं खेल आयोजकों द्वारा शाल एवम टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सभी छात्र खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी विद्यार्थी जीवन का एक हिस्सा है, जब भी मौका मिले खेलकूद प्रतियोगिता में अवश्य भाग ले, उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भारत सरकार में खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्र स्तर तक पहुंचाने के लिए खेल महाकुंभ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। हिमाचल में शुरू हुआ खेलमहाकुंभ आज देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने छात्र खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेल को खेल की भावना की तरह खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है, इसलिए हार जीत की परवाह किए बगैर इन खेलों को दिल से खेलें, जो बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेगा उसे जीत मिलेगी, हारने वाला खिलाड़ी इस हार से सबक लेकर और उसकी खेल में क्या कमी रही इस पर ध्यान देकर आने वाले खेलों में जीत हासिल करने का प्रण लें। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में आज खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे हैं जब वह मुख्यमंत्री थे इस स्कूल का नया भवन बनाया गया था। जब वह शिक्षा ग्रहण करते थे तो एक स्कूल में खेले आयोजित नहीं होती थी, खंड स्तरीय खेले अपने स्कूल में जिला स्तरीय खेलें सुजानपुर मैदान में आयोजित होती थी राज्य की भाजपा सरकार ने खेलों के लिए विशेष बजट जारी करके एवं एक ही स्कूल में तमाम खेलों का आयोजन हो सके इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बात करते कहा कि आज ही स्कूल प्रांगण में जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए हैं सब कुछ छात्राओं ने किया है। समाज के हर पायदान में महिलाओं को 50% आरक्षण जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने दिलवाया था। ताकि महिलाएं हर पायदान पर पुरुषों का मुकाबला कर सकें। इस मौके पर स्थानीय प्रधानाचार्य बंदिता शर्मा वरिष्ठ सहायक राजेश शर्मा कुलदीप चंद शैलेंद्र कुमार सुरेश कुमार अश्वनी कुमार देवराज शर्मा जोगेंद्र सिंह मनजीत सिंह संजय कुमार खेलकूद प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर मंजीत सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर जिला उपाध्यक्ष डॉ विक्रम राणा जिला परिषद सदस्य सदस्य रंजीत सिंह पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना ठाकुर उपाध्यक्ष राजेश कुमार भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता प्यार चंद सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[covid-data]