ब्लू स्टार में एक पौधा मेरे स्कूल के नाम अभियान के तहत लगाए गए पौधे

विवेक शर्मा हमीरपुर :- प्रदेश के प्रतिष्ठित व अग्रणी ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में प्रयास इको क्लब के सौजन्य से ‘एक पौधा मेरे स्कूल के’ नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया | इसमें लीची, नींबू, आम इत्यादि जैसे फलदार पौधे लगाए गए| इस अवसर परप्रधानाचार्या डॉ सुमनलता, उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर विकास दीक्षित व इको क्लब इंचार्ज श्री विवेक अटवाल उपस्थित रहे|

[covid-data]