भोँरज मे अंडर-17 जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि बोले पूर्व राष्ट्र स्तरीय खिलाड़ी
आज देश के अंदर खेलो के क्षेत्र में एक सकारात्मक माहौल है इस सकारात्मकता का लाभ उठाते हुए हमारे युवा खिलाड़ी खेल के मैदान में अधिक से अधिक समय व्यतीत करें कड़ी मेहनत करें ताकि उनमें छुपी हुई प्रतिभा सामने आ सके। यह बात पूर्व में प्रदेश का खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व एवं नेतृत्व कर चुके प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री ने भोरंज में अंडर-17 जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद खिलाड़ियों शिक्षकों- प्रशिक्षकों एवं स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कही। प्रतियोगिता में जिला के 29 स्कूलों के 211 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे पहले मुख्यतिथि नरेंद्र अत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोजन समिति के सचिव एवं प्रधानाचार्य अनिल डोगरा, adpo सुनील कपिल एवं सदस्यों ने मुख्यतिथि नरेंद्र अत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नरेंद्र अत्री ने कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य विषयों के साथ साथ खेलों के महत्व को समझते हुए खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं, देश के नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर विभिन्न अभियानों जैसे फिट इंडिया मूवमेंट खेलो इंडिया के माध्यम से प्रेरित करते रहते हैं। सौभाग्य से आज देश के खेल मंत्री, देश के युवाओं के आदर्श, जिनको बतौर खिलाड़ी व खेल प्रशासक एक लंबा अनुभव है अनुराग ठाकुर हैं , जो कि प्रधानमंत्री जी की फिट इंडिया, खेलो इंडिया, स्वस्थ भारत सशक्त भारत की सोच को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए पूरी कर्मठता के साथ वचनबद्धता दिखा रहे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ जैसी उत्कृष्ट पहल की।
स्थानीय खिलाड़ियों के सामने विकास ठाकुर, रेणुका ठाकुर, आशीष चौधरी जैसे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम है, जिन्होंने हिमाचल की प्रतिभा का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनवाया है। नरेंद्र अत्री ने युवा खिलाड़ियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक में खेल के मैदान में बताएं और ऐसा करने पर , जहां एक तरफ हो जीवन भर स्वस्थ रहकर सफलता की ओर बढ़ेंगे वहीं दूसरी ओर नशे रूपी दानव से भी बचे रहेंगे।