राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आजादी के अमृत महोत्सव पर रैली निकाली गई।

विवेक शर्मा हमीरपुर :- लदरौर में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अर्न्तर्गत स्कूल ग्राउंड से सन्तोषी माता मंदिर इस रैली में वहीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों एन एस एस वॉलटायरस एवं सभी अध्‌यापको भाग लिया और उन्हें अपने घरों तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया गया

[covid-data]